कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया गया था। जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद आगरा में लॉकडाउन कर दिया गया। लेकिन रविवार देर रात अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। पहले घरों के बाहर दीपक जलाने की अफवाहें चली थी अब सोते समय पत्थर के बनने की अफवाह ने खलबली मचा दी। देहात क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकल आए और रात भर जगार हुई।
रविवार देर रात देहात में यह अफवाह उड़ी और फोन से एक दूसरे पर फैलती गई। बाह, पिनाहट, फतेहाबाद सहित आगरा देहात में लोग परिवार सहित न केवल जाग गए बल्कि घरों के बाहर खड़े रहे।