हेल्पलाइन नंबर पर आए फोन, डॉक्टर साहब, बच्चे को जुकाम-खांसी है, कोरोना तो नहीं

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से जनता कर्फ्यू में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर 30 से अधिक कॉल आए, इसमें अधिकांश ने बच्चों को जुकाम-खांसी की शिकायत की। यह भी आशंका जाहिर की कि कहीं कोरोना वायरस तो नहीं है। फोन पर केस हिस्ट्री और लक्षणों के आधार पर दवाएं भी बताई गईं।


आईएमए ने जनता कर्फ्यू में सात हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। इस पर जुकाम-खांसी के अलावा कोरोना वायरस की जांच कहां कराएं, क्या लक्षण हैं इसकी जानकारी के लिए भी फोन आए।

आईएमए सचिव डॉ. संजय चतुर्वेदी ने बताया कि सामान्य बुखार-जुकाम, खांसी की परेशानी पाई गई, इनको दवा बता दी। मर्ज बढ़ने पर चिकित्सकों के पास जाने को कहा।