आगरा में आज 22 नए संक्रमित, प्रदेश में कुल 2178 मरीज

एटा में क्वारंटीन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव


क्वारंटीन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव। युवक मूलरूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है। चार दिन पहले दिल्ली से अपनी बहन के यहां अलीगंज आया था। मंगलवार को उसे क्वारंटीन किया गया था। अब एटा जनपद में कुल पांच संक्रमित हुए हैं। फिरोजाबाद में दो नए मामले


फिरोजाबाद में आज कोरोना के चार नए मामले मिले हैं। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 109 हो गई, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।


वाराणसी में दो नए मामले
वाराणसी में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दोनों मरीज सिगरा थाना के पुलिसकर्मी हैं। एक पुलिसकर्मी थाने और दूसरा नगर निगम चौकी पर तैनात है। इनकी स्क्रीनिंग तीन दिन पहले हुई थी। कोरोना के लक्षण दिखते ही इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। आज रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है।

पुलिस कमिश्नर ने बांटे पीपीई किट
गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज जिला अस्पताल के कर्मचारियों के बीच पीपीई किट का वितरण कराया।